



पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार हथियार भी बरामद
बाबा न्यूज़
आगरा। जनपद के थाना के जगदीशपुरा क्षेत्र मेें बोदला स्थित एक माल में गुरुवार दोपहर को हमलावरों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। हमलावरों द्वारा कारोबारी पर एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गईं। उनके जाने के बाद माल के कुछ लोग कारोबारी के कार्यालय में पहुंचे, वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर जुटे लोगों ने कारोबारी को गंभीर हालत में सेक्टर एक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवााई करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कियाा है। उसके साथ पूछताछ की जा रही है ।
वहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बोदला पुरानी सब्जी मंडी की जगह पर माल बना हुआ है। जिसमें जमीन कारोबारी राजीव गुप्ता का कार्यालय है। बताते हैं दोपहर में कारोबारी से मिलने कुछ लोग आए थे। उनका कारोबारी से कुछ विवाद चल रहा है। कारोबारी से बातचीत के दौरान हमलावरों ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े गए। बताते हैं इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे तो उन्हाेंने कारोबारी को खून से लथपथ देख शोर मचाया। बोदला पुलिस चौकी का फोर्स मौके पर पहुंच गया। कारोबारी राजीव गुप्ता को आननफानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने पर एसपी सिटी विकास कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी के अनुसार कारोबारी के परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाएगा। परिवार के सदस्यों से भी जानकारी ली जाएगी।