



तबादले निरस्त होने तक आन्दोलन चलता रहेगा: डॉ. राना
बाबा न्यूज
आगरा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उतर प्रदेश के आव्हान पर जनपद शाखा आगरा के फार्मासिस्टों ने एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा ,जिला अस्पताल आगरा,जिला महिला अस्पताल आगरा,अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा,अपनी अपनी तैनाती स्थल पर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय संगठन मंत्री एवम जिलामंत्री डॉ. आर एस राना ,जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संरक्षक डॉ. वीके वार्ष्णेय ने बताया कि जब तक नीति विरुद्ध किये गए स्थानांतरण निरस्त नही किये गए तो आगे के आंदोलन कार्यक्रम चलते रहेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्य डॉ. राजीव उपाध्याय ,डॉ. विनोद जुरेल ,डॉ. सुभाष बघेल,डॉ. रामनरेश परमार,डॉ. राजकुमार शर्मा,डॉ. रजनीश गौतम,डॉ. डर, संतोष कुशवाह,डॉ शीलेन्द्र कुमार,डॉ
.मोहम्मद अलीम, डॉ. जितेंद्र कुमार,डॉ. श्यामवीर सिंह ,डॉ. योगेंद्र शर्मा ,डॉ. उदय प्रताप,डॉ. शर्मिष्ठा चाहर,डॉ. कल्पना मोघे,डॉ. योगेंद्र पाल डॉ. मुनेंद्र चाहर, डॉ. लाखन सिंह ,डॉ. योगेश चौधरी,डॉ. अनुराग शर्मा, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।