



एसडीएम ने अछनेरा, किरावली और सीकरी के गोदामों का किया सत्यापन
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। एक जुलाई से अनाज वितरण की व्यवस्था बदल दी गई है, जो अनाज खाद्य एवं विपणन कार्यालय के माध्यम से राशन धारकों तक पहुंचता था। अब यह खाद्यान्न सीधे गाड़ियों से राशन डीलरों के पास पहुंचेगा।
यह कार्य ठेकेदारों द्वारा अपनी गाड़ियों से किया जाएगा। इन सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होगा, जिसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। अभी तक गेहूं वितरण की व्यवस्था में पूरा खाद्यान्न पहले एफसीआई तथा अन्य सरकारी खाद्यान्न के गोदामोें में रखा जाता था। जहां से आवश्यकता के अनुसार गाड़ियों के माध्यम से इसे राशन डीलरों तक भेजा जाता था। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी की होती थी लेकिन एक जुलाई से अब यह व्यवस्था लागू की गई है। इसी क्रम में शनिवार को अछनेरा एवं फतेहपुर सीकरी के गोदामों का शासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सत्यापन किया। जिसमें अछनेरा में 2713 क्विंटल गेहूं, 1893 क्विंटल चावल,712किग्रा. नमक, 896पैकेट चना,2386 पाउच रिफाइंड मिला। वही फतेहपुर सीकरी गोदाम पर 558किग्रा नमक,691 पैकेट चना, 1205 पाउच रिफाइंड तथा फतेहपुर सीकरी गोदाम पर 785 क्विंटल चावल, 1047 क्विंटल गेंहू तथा 3 क्विंटल चीनी स्टॉक में मिली। उपजिलाधिकारी किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अब खाद्यान्न सीधे गाड़ियों से राशन डीलरों के पास पहुंचेगा। यह कार्य ठेकेदारों द्वारा अपनी गाड़ियों से किया जाएगा। इन सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होगा, जिसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसी लिए अब गोदाम खत्म किये जा रहे हैं। जो खाद्य सामग्री गोदामों पर शेष बची हुई है उसेको एफसीआई भेजा जायेगा। सत्यापन के दौरान खादी ग्रामोद्योग के प्रभारी ओपी चक ,खाद्य आपूर्ति निरीक्षक किरावली सुनील कुमार, मार्केट इंस्पेक्टर अमित पुंडीर और अमित दीक्षित साथ रहे।