



एबीवीपी ने उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को दिया ज्ञापन
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में अराजक तत्वों द्वारा कोचिंग जाने वाली छात्राओं को छेड़ने व गलत कमेंट पास करने की वजह से छात्राओं को कोचिंग जाने में आ रही समस्या को लेकर जिला संयोजक अमन बंसल के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को कोचिंग सेंटर के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात करने हेतु ज्ञान सौंपा गया। इस दौरान धीरज सिकरवार आरती गोस्वामी,तनु वर्मा, योगेंद्र सिकरवार,शिवाय गोयल ,विशाल आदि थे।
>