



बाबा न्यूज
आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन एवं ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अशोक शिरोमणी (पूर्व आई एम ए अध्यक्ष) एवं प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.वी.शर्मा रहे।
एल टी ए और ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भूपेंद्र सिंह सोबती को फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।
दोनों मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह सोबती को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।
एल.टी.ए के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि फेडरेशन से आगरा के व्यापारियों को बहुत आशाएं हैं।और हम सभी यूनियन उनकी और बहुत आशाओं से देख रहे हैं।
अपने संबोधन में सोबती ने कहा कि लगातार हो रहे सम्मान कार्यक्रमों से वो अभिभूत हैं और इस ऋण को वो आगरा की समस्याओं के लिए सड़क से लेकर सत्ता तक संघर्ष करके उतारेंगे।व्यापारियों और मजदूरों की प्रत्येक समस्या को उचित फोरम पर उठा कर समस्या के उचित समाधान तक संघर्ष करेंगे।
मंच पर डॉ अशोक शिरोमणी,डॉ डी वी शर्मा,भूपेंद्र सिंह सोबती,फेडरेशन के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित,ट्रेवल प्रकोष्ठ के चेयरमैन दीप बघेल,एल टी ए के अध्यक्ष अनिल शर्मा,ऑटो ड्राइवर एसोसिएशन के सचिव इफ्राक अहमद,मुशीर भाई रहे।
कार्यक्रम का संचालन फेम के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया।
कार्यक्रम के अंत में अनिल शर्मा ने सभी को धन्यबाद दिया।