



अछनेरा के सिद्धि विनायक कालेज में हुआ कार्यक्रम
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। अछनेरा रायभा मार्ग पर स्थित सिद्धिविनायक डिग्री कॉलेज में अटल स्मृति ट्रष्ट के बैनर तले हुए मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह के दौरान सूबे की कैबिनेट मंत्री द्वारा मेधावियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अटल स्मृति ट्रष्ट के बैनर तले हुए कार्यक्रम में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबिरानी मौर्य द्वारा 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक नंबर लाये मेधावी छात्र-छात्राओं में मयूरी अग्रवाल, सिमरनजीत सिंह आदि करीब डेढ़ दर्जन को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मेधावियों ने बताया कि इससे भविष्य उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चौ.महाराज सिंह, कालेज के चेयरमैन मुरारी लाल छौंकर, प्राचार्य सविता शर्मा आदि ने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने भारत माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।