



बाबा न्यूज
आगरा । पंचवटी महिला सखियो ने भजन संध्या का आयोजन किया। राधा कृष्ण मंदिर, पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी पर भव्य फूल बंगला सजा। आकर्षक जगमग रोशनी में
पंडित गिरीश उपाध्याय ने पूजा अर्चना के साथ महिला सखियों ने भजन संध्या का लिया। आनंद कान्हा की नगरी मथुरा के कलाकारों ने श्रद्धालुओं को गोवर्धन परिक्रमा गीत गाकर बाबा के दर्शन कराये । ,छठा तेरी तीन लोक से न्यारी है गोवर्धन महाराज, तेरे धीरे धीरे चरन दबाऊ, सुनाकर भक्तों को सराबोर कर दिया। सुंदर सुंदर झांकियों ने सब का मन मोहा। भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण में महिला सखियो ने झूमते नाचते नृत्य कर दरबार मे अपनी उपस्थिति दी। आरती पश्चात सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुमन चाहर,जुली गुप्ता,अनुराधा राजपूत, डॉ सुमन अग्रवाल, गीता आहूजा,सीमा सिंह,सुनीला जैन,सोनल बडोला,रिचा गुप्ता,मंजू शर्मा,सुनीता अरोड़ा,मंजू दत्ता,बिंदियाँ धाकरे,राजकुमारी लोहिया, संतोष गुप्ता,कुसुम गुप्ता,संजू चौहान, मिसेज व्यास,पूनम,रश्मी,स्वाती,रोजी,अंशु,निशा,शिखा आदि उपस्थित थी।