



बाबा न्यूज
आगरा। कैस्पर्स होम द्वारा अमृत महोत्सव पर के उपलक्ष्य में मौजा पोहिया स्थित अपने देसी श्वान शैल्टर होम में तिरंगा दिवस मनाया गया। घर-घर तिरंगा के साथ घर-घर देसी श्वान का नारा दिया गया, जिससे देसी श्वानों को घर मिल सके और विदेशी ब्रीड के साथ ब्रीडींग के नाम पर होने वाले अत्याचार रुक सकें।
कैस्पर्स होम की संस्थापिक विनीता अरोडा ने सभी सदस्यों संग तिरंगा दिवस मनाते हुए देश की शान तिरंगा लगाकर भारत माता के जयकारे लगाए। कहा कि देसी श्वानों के प्रति भेदभाव को दूर करने कि लिए प्रयास करेंगे। लोगों को देश प्रेम के साथ देसी श्वानों से भी प्रेम करना सीखना चाहिए। युवाओं को अपने साथ जोड़ेंगे। इस अवसर पर हैन्ड अप फॉर एनीमल संस्था के सदस्य भी मौजूद थे। जिन्होंने पशु क्रूरता के मामले में मिलजुल कर पटने पर काम के लिए रूपरेखा तैयार की। कालोनियों में देसी श्वानों के लोगों को देसी श्वान के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शांतनु, अभिषेक चौहान, सत्यवीर सिंह, सम्यक जैन, अखिल गुप्ता, आकाश, मुकुल आदि उपस्थित थे।