



कैंसर, ह्रदय, पेट, गुर्दा सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में परामर्श ले सकेंगे
एमसीएच बिल्डिंग में पर्चे बनेंगे और दवाएं मिलेंगी
बाबा न्यूज
आगरा। एसएन मेडिकल कालेज में सोमवार से सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी शुरू हो रही है। कैंसर, ह्रदय, पेट, गुर्दा सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में परामर्श ले सकेंगे। पुरानी स्त्री रोग विभाग की बिल्डिंग में सर्जरी की तीन और मेडिसिन की दो ओपीडी संचालित होंगी। एसएन में एक रुपये के पर्चे पर परामर्श दिया जाएगा। जबकि इन्हीं रोगों से संबंधित किसी निजी क्लीनिक में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर को दिखाने जाते हैं तो उसकी फीस 800 से एक हजार रुपये तक है।
प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी संचालित की जाएगी। सामान्य ओपीडी से रेफर मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी में परामर्श दिया जाएगा। जिन मरीजों को जरूरत है वे सीधे सुपरस्पेशिलिटी ओपीडी में भी परामर्श ले सकेंगे।
जिन मरीजों को सीधे सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी में परामर्श लेना है, उनके पर्चे सामने एमसीएच बिल्डिंग में बनेंगे। दवाएं भी एमसीएच बिल्डिंग से दी जाएंगी।
सुपरस्पेशियलिटी सर्जरी ओपीडी
सोमवार- कैंसर सर्जरी, ह्रदय सर्जरी सीटीवीएस, गेस्ट्रो सर्जरी
मंगलवार- यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी
बुधवार- पिडियाट्रिक सर्जरी, ह्रदय सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी
गुरुवार- इन्डोक्राइन सर्जरी , गेस्ट्रो सर्जरी, यूरोलाजी
शुक्रवार- न्यूरोसर्जरी, यूरोलाजी, पिडियाट्रिक सर्जरी
शनिवार- प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलाजी, एंडोक्राइन सर्जरी
सुपरस्पेशियलिटी मेडिसिन ओपीडी
सोमवार- नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी
मंगलवार- गेस्ट्रो मेडिसिन, कोर्डियालाजी
बुधवार- नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी
गुरुवार कैंसर, पल्मोनरी मेडिसिन
शुक्रवार- गेस्ट्रोमेडिसिन, न्यूरोलाजी
शनिवार- नेफ्रोलाजी, कोर्डियोलाजी