



राज कुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के गाँव साँधन में खेल दिवस के मौके पर अन्तर-विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज एवं श्रीमती इंद्रा देवी जूनियर हाई स्कूल के बीच कबड्डी का मैच हुआ। इसमें मॉडल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार सारस्वत तथा श्रीमती इंद्रा देवी स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र जादौन ने दोनों टीमों से परिचय करते हुए खेल की शुरूआत की।
मॉडल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया, तथा इंद्रा देवी स्कूल को रेड देने को कहा। कबड्डी के पहले हाफ (10 मिनिट) में मॉडल कॉलेज ने 13-2 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ (10 मिनिट) में मॉडल कॉलेज ने इंद्रा देवी स्कूल को 22-13 से हराया। जिसमें मॉडल कॉलेज के तेजपाल ने सबसे अधिक पांच रेड पाइंट लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। प्रधानाचार्य राजकुमार सारस्वत ने कहा की के पढ़ाई के अलावा खेलकूद का भी जीवन में एक अलग महत्व है। खेलकूद भी किसी बच्चे को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। खेलकूद हमें स्वस्थ रखता है। पढ़ाई के साथ साथ हमारा स्वस्थ रहना भी हमारे लिए अति आवश्यक होता है।