



एक आरोपी फरार, ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। राष्टÑीय राजमार्ग पर मंडी समिति के एक कर्मी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उन पर वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप है। वहीं मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामला शुक्रवार का थाना सैंया क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या 3 पर स्थित जाजऊ टोल प्लाजा के पास का है। आगरा पुलिस को ग्वालियर हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद एसएसपी ने अवैध वसूली करने वालों को दबोचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। एसपी पूर्वी सादे ड्रेस में मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मंडी समिति के एक कर्मचारी रोशन ने दो व्यक्तियों के साथ चेकिंग के नाम पर कानपुर की ओर से आ रहे प्याज लदे ट्रक को रोक लिया।
ट्रक के चालक जयंत पुत्र शिव सागर निवासी जिला कानपुर से प्रपत्र दिखाने को कहा। चालक ने सभी प्रपत्र दिखा दिए, इसके बावजूद उससे जबरन दो सौ रुपए की वसूली कर ली। इसी दौरान एसपी पूर्वी ने दो को पकड़ लिया, लेकिन एक फरार हो गया। पुलिस ने रोशन और हरिओम से दो सौ रुपए और बोलरो बरामद की। चालक की तहरीर पर सैंया थाने में केस दर्ज किया गया।
काफी दिनों से चल रहा था कारोबार: महेश कुमार
क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि अवैध वसूली का कार्य काफी दिनों से चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने कार्रवाई कर मंडी समिति के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।