



भीड़ ने धुना, माफी मांगने पर पुलिस को न देकर छोड़ा
सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से पैसे निकालकर बाहर निकल रहे ग्राम प्रधान की जेब पर झपट्टा मारने वाले युवक को प्रधान ने स्वयं दबोच लिया। उसके बाद भरेबाजार में भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की। रोते हुए मिन्नतें करने पर उसे पुलिस के हवाले किए बिना छोड़ दिया गया।
तहसील की ग्राम पंचायत तमाचगढ़ के प्रधान दिनेश कुमार बघेल शुक्रवार को साढ़े तीन बजे करीब भारतीय स्टेट बैंक की नगर में मैनबाजार स्थित स्थानीय शाखा से पैसे निकाल कर बाहर निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक युवक ने अचानक उनके कंधे में टक्कर मारी और जेब पर झपट्टा मारकर भागने लगा। लेकिन उन्होंने उसे फुर्ती से दबोच लिया। नजारा देख आसपास के दुकानदारों और रहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उसने युवक की जमकर पिटाई की। युवक स्वयं को नगर के मुहल्ला सतौली का निवासी बता रहा था। स्थानीय होने के कारण उसे छोड़ दिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके पैसे और मोबाइल छीनने से बच गए हैं।