



कॉलेज के निदेशक ने छात्रों को दी बधाई
बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवंत सिंह इंजीनीयरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी आगरा के मैकेनिकल इंजीनीयरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों राहुल प्रसाद,मयंक कुमार, राकेश सिंह एवं गौरव कुमार ने एक नए एल्युमीनियम कम्पोजिट मैटेरियल का विकास किया है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एल्युमीनियम के साथ सिलिकॉन कार्बाइड तथा अन्य मैटेरियल को विभिन्न अनुपातों में मिलाकर पाउडर मेटलर्जी तकनीकी से एलुमिनियम का एक कम्पोजिट मैटेरियल तैयार किया है। इस विधि के द्वारा बनाया गया यह मैटेरियल अन्य उपलब्ध कम्पोजिट मैटेरियल से हल्का तथा अधिक कठोर है।
इस कम्पोजिट मैटेरियल का प्रयोग मशीनो, वायुयानों तथा आॅटोमोबाइल सेक्टर में कारों के विभिन्न पार्ट्स बनाने में हो सकता है। छात्रों की इस नवाचार से मशीनों के भारी पार्ट्स हल्के तथा अधिक मजबूत होंगे जिससे ऊर्जा की खपत में भी कमी आएगी।
इस प्रोजेक्ट को संस्थान के निदेशक डॉ बी एस कुशवाह ने काफी सराहा तथा छात्रों की इस पहल को देशहित में बताया। मैकेनिकल विभाग में हो रहे सभी रिसर्च कार्यो की सफलता पर विभाग को बधाई दी ।
संस्थान के निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) डॉ. पंकज गुप्ता ने छात्रों को इस नवाचार के लिए बधाई दी। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के ऐसे छात्रों का इंडस्ट्री में उच्च वेतनमान पर चयन किया जा रहा है ।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि विभाग के छात्रों ने इस तरह के कई प्रोजेक्ट बनाये है जो देश एवं समाज के लिए उपयोगी साबित हुए हैं और भविष्य में भी संस्थान के छात्र इस तरह के नवाचार करते रहेंगे।
छात्रों की इस उपलब्धि में विभाग के इंजी अनुराग कुलश्रेष्ठ, इंजी. अतुल जैन, इंजी अरुण सिंह, इंजी अंकित बिसारिया, इंजी अभिषेक दीक्षित मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष शुक्ला एवं इंजी राघवेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।