



बाबा न्यूज
आगरा। जिला कारागार में कल्याणम फाउंडेशन संस्था द्वारा कड़कती ठंड में सर्दी से बचाव हेतु जेल में निरूद्ध पुरुष बन्दियों के लिए तीन सौ गर्म बनियांन का वितरण किया गया। संस्थापिका प्रतिमा भार्गव ने बताया की संस्था विगत तीन साल से जेल में महिलाओं के लिए कार्यरत है। इस बार उन पुरुष बंदियो को गर्म बनियांन दी जा रही हैं, जो की वृद्ध अवस्था में हैं। उनके घर से कोई मिलने नहीं आता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ,जेलर राजेश सिंह, डिप्टी जेलर व संस्था की सचिव अलका भार्गव, उपाध्यक्ष अंशु भार्गव, विवेक परमार , शिवानी, अंकिता, निहारिका उपस्थित रहीं।
>