



बाबा न्यूज
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में आध्य महालक्ष्मी रथ यात्रा मारुति स्टेट चौराहा पेट्रोल पंप पर अतुल गर्ग,प्रवेश गोयल ने माता महालक्ष्मी की आरती उतारकर एवं माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। रथयात्रा शाहगंज अर्जुन नगर खेरिया मोड़ नामनेर प्रतापपुरा सदर बाजार शहजादी मंडी, नौलक्खा, नौलक्खा से होती हुई सुल्तानपुरा पर विश्राम किया रथयात्रा का जगह – जगह आरती उतारकर एवं पुष्पवर्षा कर ढ़ोल नागाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने बालों मे प्रमुख रूप से श्री अग्रसेन समाज समिति खेरिया मोड़,देविराम होटल, अग्रवाल संघठन छावनी, माना कैटर्स, अग्रवाल संघठन सुलातनपुरा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला मे एक सभा आयोजित की गई। सभा मे ब्रज पदेश सरक्षक विनय अग्रवाल ने बताया अग्रोहा की धरती से एक अखंड ज्योति लेकर 18 रथ भारत वर्ष के भिविन्ना राज्यों मे भ्रमण कर रहे हे जो अग्रवाल समाज को एजता अखंडता एवं समाज बाद का सन्देश देने कार्य इस रथ यात्रा के माध्यम से हो रहा है। संयोजक उमेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने बताया कल रथयात्रा का भ्रमण कल आज प्रात: 11 बजे मातंगी टावर जीवनी मंडी से प्राम्भ होकर बेलन गंज कचहरी घाट छत्ता बाजार दरेसी रावत पाड़ा जोहरी बाजार किनारी बाजार, अग्रसेन चौक हॉस्पिटल रोड,नूरी गेट, राजा मंडी लोहा मंडी होती हुयी महराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर विश्राम लेगी। रथयात्रा में प्रमुख रूप से ब्रज प्रदेश चेयरमैन विनोद अग्रवाल, शैलू अग्रवाल हेमलता अग्रवाल, विष्णु विहारी गोयल (महामंत्री अग्रवाल महासभा) सौरभ जैन , शिवराम सिंघल,अखिल बंसल, अखिलेश अग्रवाल, पियूष तायल, सत्यप्रकाश अग्रवाल ( पूर्व पार्षद) राजेश गोयल, मुदित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील गोयल, कृष्णा कुमार गोयल, सुनील सैयां, पूजा बंसल,शैल वाला अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रीता अग्रवाल रहे।