



छापे की जानकारी मिलते ही मेडिकल संचालक दुकान बंद कर भागे
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। कस्बा किरावली व अछनेरा के बाजार में ड्रग इंस्पेक्टर के आने की खबर से हड़कंप मच गया । सभी मेडिकल स्टोर्स के शटर धड़ाधड़ गिर गए और मेडिकल संचालक दुकानों में ताला लगा कर भाग खड़े हुए। आपको बताते चलें कि कस्बा किरावली व अछनेरा में ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार यादव ने औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर्स में खलबली मचा दी ड्रग इंस्पेक्टर के आने सूचना आग की तरह दोनों कस्बों दौड़ गई। ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार यादव द्वारा किरावली स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर्स व अछनेरा स्थित लॉरेन्स मेडिकल स्टोर, कार्तिक मेडिकल स्टोर्स का ही निरीक्षण किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार यादव ने बताया कि आज केवल नवीन खुले मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया है जिन संचालकों ने लाइसेंस रिन्यूवल नहीं कराए उन्हें तत्काल अपनी दुकानों के लाइसेंस रिन्यूवल कराने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों में फार्मासिस्ट की मौजूदगी, साफ-सफाई, दवाओं के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। दोबारा अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।