



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। ये है मोहब्बतें और नागिन टीवी शो की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड प्रेमी चिराग बटलीवाला से सगाई कर ली है। इस कपल ने मनाली में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच बेहद प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की। एक्ट्रेस की इस सेरेमनी से जारी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस सगाई समारोह में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए। कृष्णा के कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कृष्णा की करीबी दोस्त शिरीन मिर्जा ने उनकी सगाई की कई हाईलाइट्स शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इसके अलावा एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की गई जिसमें इस समारोह में कृष्णा के फर्स्ट अपीयरेंस लुक पर वहां मौजूद उनके दोस्तों का रिएक्शन शामिल है। इसके बाद वीडियो में एंगेजमेंट कपल अपनी अपनी रिंग्स को भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इस सगाई पार्टी में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, अरिजीत तनेजा के अलावा कई हस्तियां भी शामिल हुईं।
सगाई के बाद कृष्णा अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगी। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार बताया था, हम पिछले साल दिसंबर में अपने एक म्यूचल फ्रेंड के जरिए मिले थे। वह इस इंडस्ट्री से नहीं है। वह मर्चेंट नेवी में हैं। मैंने जब उनसे पहली बार मिली थी तब वह अपनी युनिफोर्म में थे। उनके इस लुक से मैं आकर्षित हो गए थी। वह एक प्राइवेट पर्सन है इसलिए मैं उनका नाम शेयर नहीं करना चाहती।