



इस्माइल/ बाबा न्यूज
कागारौल । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संचालित कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का आगमन खेरागढ़ तहसील में शुक्रवार को हुआ। जन आशीर्वाद रथ यात्रा तहसील क्षेत्र के सैंया, खेरागढ़, जगनेर और कागारौल कस्बे से होकर आगे निकल गए।
खेरागढ़ कस्बे में जन आशीर्वाद रथ यात्रा का स्वागत अग्रवाल समाज खेरागढ़ ने किया। अग्र कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की आरती और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का कस्बे में भ्रमण कार्यक्रम हुआ। यात्रा भ्रमण के दौरान अग्रबंधुओं ने मार्ग महालक्ष्मी जी की आरती उतारी। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज आगरा के विनय अग्रवाल,यात्रा संयोजक संजय अग्रवाल,अग्रवाल समाज खेरागढ़ के अध्यक्ष जगदीश मित्तल,महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी सहित सैकड़ों अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे।वही कागारौल कस्बे में वैश्य समाज की कुलदेवी माँ लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का कस्बे में भ्रमण किया। साथ ही माँ लक्ष्मी जी की आरती कर फूल वर्षा की गई। कस्बे में जगह जगह स्वागत किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष भगवानदास सिंघल,डॉ सतीश अग्रवाल,अशोक गोयल,सचिन गोयल,राजकुमार गर्ग,अनिल बंसल,राधे श्याम सेठ,बंटी गर्ग,पप्पी गोयल,तरुण मित्तल,पीयूष गोयल आदि मौजूद रहे।