



इस्माइल/ बाबा न्यूज
कागारौल । किरावली में भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया ) गुट के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं ज़िला अध्यक्ष अनिल राणा क्षेत्रीय ग्रामीणों व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह किया गया तथा कार्यकारणी का विस्तार भी किया गया । जिला महासचिव कीर्ति सिंह ने बताया कि ओम् के.डी. वाटिका अछनेरा रोड किरावली पर किया गया । जिसमें सभी नव नियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया) के जिलाध्यक्ष अनिल राना ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा संगठन किसानों के हित की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगा । अगर कही भी किसानों को उत्पीड़न किया जाता है तो भा. कि.यू (भदोरिया ) किसानों के साथ तन मन धन से सहयोग करेगी और संगठन से जिला ,देहात स्तर अधिक से अधिक लोगों जोड़ने व संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कीर्ति सिंह ,निशा सिंह, उदय चौधरी, बीरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, धनशु मुखिया,उदयभान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नारायण सिंह इंदौलिया,सदन सिंह मुखिया ,राहुल मुखिया , तेजवीर सिंह, एमल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।