



चौधरी चरण सिंह की जयंती के लिए किया जनसंपर्क
बाबा न्यूज
किरावली। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के कई ग्रामों में दौरा किया । महिला प्रकोष्ठ की ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष अनीता चाहर एवं वरिष्ठ रालोद नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को तहसील किरावली क्षेत्र के गांव मिढ़ाकुर, बरोदा, सकतपुर, सहाई, रसूलपुर आदि गांवो में जनसम्पर्क किया। यहां होने वाले किसान समारोह में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की । रालोद नेता अनीता चाहर व चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि इस बार पूर्व प्रधान मंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती को इगलास जनपद अलीगढ़ में किसान समारोह के रुप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी जयंत सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा देश के जाने माने बड़े नेता भी शामिल होंगे। चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने अपना सारे जीवन में किसानों के हित संघर्ष किया। जनसंपर्क में मुख्य रूप से गंगाराम माहौर, बाबूलाल बाल्मीकि, केशव बघेल, सुनील शर्मा, रतन सिंह कुशवाह जितेन्द्र चौधरी आदि कार्यकर्ता थे।