



बैंक ग्राहकों को सरकारी योजनाओं की पूरी सुविधा देगी: श्री स्वरुप दास गुप्ता
बाबा न्यूज
आगरा। बैंक आॅफ इंडिया आगरा अंचल ने क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एमएसएमई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यापारियों की सक्रिय एवं उत्साही भागीदारी रही।
कार्यक्रम का लक्ष्य अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की बैंक आॅफ इंडिया की क्षमता तथा इच्छा को पुन: प्रतिपादित किया जाए। सरकार रोजगारपरक योजनाओ पर विशेष बल दिया । महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूह ऋण प्रदान किया गया । सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओ जन धन सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना इत्यादि में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सुविधा प्रदान करने पर बल दिया गया । कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई, रीटेल और कृषि उत्पादों के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 75 करोड़ रुपए की नई ऋण स्वीकृति प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक श्री स्वरुप दास गुप्ता , मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत बोस, महाप्रबंधक विश्वजीत मिश्रा ,एनबीजी-यूपी से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आंचलिक प्रबन्धक शैलेंद्र कुमार राव, उप-आंचलिक प्रबन्धक संजय टंडन और अजय भानु, सहायक महाप्रबंधक असीम कुमार तथा विपणन हेड रजनी प्रभा ने भागीदारी की।