



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से प्रभावित किसानों के द्वारा उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि समूचे प्रदेश सहित आगरा में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए किसानों की बाजरा, धान, मक्का, ज्वार, कपास, तिलहन सहित अनेकों तरह की सब्जियों की फसल को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल सर्वे करवाकर समुचित मुआवजा दिया जाए एवं खरीफ की प्रभावित फसलों के किसानों को रवि फसल हेतु खाद, बीज, दवाई एवं उर्वरकों को मुफ्त दिया जाए।
किसानों के लिए डीएपी , यूरिया, एनपीके साहित अन्य उर्वरकों की निर्धारित खरीद सीमा को दोगुना किया जाए एव अच्छे बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
राजस्थान सीमा से सटे होने के कारण आगरा के पशुपालक किसानों के पशुओं में जारी महामारी के वायरस की रोकथाम के लिए अतिरिक्त ठोस कदम उठाए जाएं एवं वायरस से मृतक पशु के पशुपालकों को मुआवजा दिया जाए।
छुट्टा पशुओं की रोकथाम के लिए किसानों द्वारा खेतों पर लगाए गए तारों पर सरकार के रोक आदेश को वापस लिया जाए। एव छुट्टा पशुओं एवं जंगली जानवरों के द्वारा किसानों की फसलों के नुकसान की रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं। समूचे ग्रामीण क्षेत्र साहित आगरा में डेंगू, मलेरिया एव मच्छरों से फैलने वाली अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जाए। आगरा में नहरों की समयानुसार सफाई,खुदाई की जाए। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा है कि शासन,प्रशासन ने किसानों की उपरोक्त समस्याओं का समय रहते निराकरण नहीं किया गया किसानों को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार शासन, प्रशासन होगा।