



किसान फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए करेगा विरोध: सोमवीर यादव
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। उत्तर प्रदेश सरकार ने फरमान जारी किया है कि अब किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कटीले तार खेतों के चारों ओर तार फेंसिंग नहीं करेगा। अगर जो तार फेंसिंग किसान करेगा तो उस किसान को जेल होगी।
किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा है कि किसान तो मजबूरी में अपनी फसलों को उजड़ने से बचाने के लिए कटीले तार बाजार से खरीद कर तब अपने खेतों पर लगाता है। अगर किसान की फसलों का आवारा पशुओं एवं गौवंश से उजाड़ नहीं हो तो फालतू में किसान अपनी जेब से खर्चा करके तार फेंसिंग क्यों करेगा।
उन्होंने कहा कि कटीले तार फेंसिंग पर सरकार ने जो रोक लगाने का फरमान जारी किया है वह बहुत ही गलत है। क्योंकि अगर फसलों को आवारा पशुओं एवं गौवंश से नहीं बचाया गया तो खेती किसानी ही नष्ट हो जाएगी। अगर खेती किसानी उजड़ेगी तो किसान उजड़ेगा और किसान उजड़ेगा तो देश को दुनिया की कोई भी ताकत उजड़ने से नहीं रोक पाएगी। किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा है कि अगर सरकार अपने फरमान को वापस नहीं करेंगी तो पूरे प्रदेश में जगह जगह पर किसान मजबूरी में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।