



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे की नोक पर नोटों से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बैग में डेढ़ लाख रुपये थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। अलीगढ़ के गढ़ी गावली निवासी संतोष कुमार सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में लोन ईएमआई का कलेक्शन करने का काम करता है।
सीओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संतोष के अनुसार बीती रात वो कबूलपुर गांव से बाईखेड़ा गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव भांडई और नगला दौलतिया के बीच बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। सूचना पर एसपी ग्रामीण और सीओ अछनेरा समेत फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के निकट ही पीड़ित का मोबाइल और खाली बैग मिला है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
सीओ राजीव सिरोही के अनुसार लूट की सूचना मिली थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।