



बाबा न्यूज
आगरा। ताज इंडिया की तरफ से होने वाले मिसेज यूनिवर्स 2022 का ताज इस बार आगरा की हेमा बैजल को प्राप्त हुआ है। देश भर से आई हुईं 45 प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले में हेमा बैजल के सिर पर यह ताज सजा। लखनऊ के गोल्डन ब्लासम रिजॉर्ट मे हुए ग्रैंड फिनाले में पांच राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपना दम खम दिखाया, जिनमें आगरा की हेमा बैजल ने सभी प्रतिभागियों के बीच अपनी बढ़त को बनाए रखा और अंतिम राउंड तक अपने प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित करते हुए निर्णायक मंडल का भरोसा जीता। अंतत: उन्होंने हेमा बैजल को मिसेज यूनिवर्स की विजेता घोषित किया। इंटरनेशनल कोरियोग्राफर नेहिल श्रीवास्तव और शोमैन विक्रम राव ने उनको ये ताज पहनाया। उनकी इस उपलब्धि पर ताजनगरी के फैशन जगत में खुशी की लहर है।
>