



राजकुमार इन्दोलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के भिलावटी सहित आसपास के क्षेत्रों में काले सांड का दहशत इस कदर था, कि लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे। इस सांड ने कई लोगों को जख्मी कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने आज इस सांड के पकड़ा। सांड के पकड़ना बेहत कठिन रहा। उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद काबू में किया गया था।
राष्ट्रीय लोकदल किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया करीब 15 दिन से अचानक हिंसक हुए काले सांड से गांव भिलावटी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। सांड ने विकलांग, बच्चे, महिला, बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था। जान लेने पर उतारू काले सांड ने दर्जनों लोगों को जख्मी कर दिया था। सांड के द्वारा कई गंभीर रूप से जख्मी लोग अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।
सांड की दहशत इस कदर थी कि खेतों पर काम करने के लिए जाने वाले युवा भी टोलियां बनाकर पहुंच रहे थे। इसकी शिकायत के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से पशु चिकित्साधिकारी पनवारी डॉक्टर अंशुल अग्रवाल सहित 4 सदस्यीय टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकास खण्ड अछनेरा के गांव भिलावटी से इस सांड को पकड़ा। बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से सांड को बाईंपुर नंदी शाला पहुंचा दिया गया।
सांड को पकड़वाने में रामवीर सारस्वत, अन्नू पहलवान, राजा धनगर, गोकुल जाट, भोला पंडित, रामजी पंडित, अर्जुन बघेल, गजेन्द्र, लाल सिंह, विकास सारस्वत, विश्वजीत चौधरी, भीम सिंह आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।