



दिवाली उत्सव में किया 101 दीपों से किया दीपदान
बाबा न्यूज
आगरा। भारत विकास परिषद् की उड़ान शाखा की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्वीस ग्रांड में मनाये गए दिवाली उत्सव में कला व संस्कृति की छटा बिखरी। शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों में महिलाओं व पुरुषों ने डंडियां खेलकर समां बांध दिया े कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रवज्जलन कर मुख्य अतिथि ब्रज प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, शाखा संस्थापक हरेंद्र मल्होत्रा, मुकेश मित्तल, तपन अग्रवाल और संरक्षक एड. रोहन अग्रवाल ने किया े दीपावली उत्सव की शुरूआत महिला संयोजिका शशि मल्होत्रा के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने 101 दीपो से दीपदान कर किया े दीपोत्सव में महिलाओ ने जमकर चाट पकौड़ी का आनंद लिया तो बच्चे और बडे अंताक्षरी के खेल में खोये रहे।
संस्था अध्यक्ष इंजीनियर रूपल गोयल और सचिव एड० उमेश खन्ना ने बताया कि दिवाली की खुशियां एवं उमंग को रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया है। संस्था की महिलाओं द्वारा डांडिया, रंगोली, थाल व कलश सज्जा की प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आतिशबाजी के माध्यम से दीपावली की खुशियों को एक दूसरे से साझा किया े सदस्याओं ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। संचालन कार्यक्रम प्रभारी पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रीवा अग्रवाल, करिश्मा अग्रवाल और शिवांगी जैन ने किया। धन्यवाद कोषाध्यक्ष अवधेष गोयल ने दिया।
इस अवसर पर निधि मित्तल, डॉ. रश्मि गोयल, मीरा खन्ना, ललिता गोयल, उर्वशी आर्य, क्षिप्रा सिंगल, निशा जैन, निजी स्वरूप, मानसी खन्ना, आकांक्षा अगरवाल, पारुल अग्रवाल, रिचा गर्ग, अल्पी गर्ग, अमृता अग्रवाल, अजय गर्ग, विभोर अग्रवाल, सीए संकल्प जैन, दीप कुमार सिंघल, लोकेश अग्रवाल, श्री वेद प्रकाश आर्य, डॉ. धीरज मोहन, सिंघल एडवोकेट, सोनल स्वरूप, मनोज कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, पारुल गर्ग, अंकित गर्ग, संजय बंसल धर्मेंद्र जैन राहुल, पपेन्द्र खन्ना आदि मौजूद रहे।