



बाबा न्यूज
आगरा। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आगरा पर जननायक धरतीपुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाजवादी परिवार आगरा की ओर से किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नेताजी की पावन स्मृतियों को नमन किया ।
श्री सुमन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि नेताजी एक व्यक्ति नहीं अपने आप में संपूर्ण संस्था थे अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से उन्होंने बिंदु से सिंधु तक समाजवादी आंदोलन को एक नई दिशा देने का काम किया।
नेताजी की शख्सियत को पदों की परिधि में समाहित किया जाना उनके विराट व्यक्तित्व के साथ नाइंसाफी होगी। नेताजी की पहचान सांसद, विधायक, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री से नहीं है अपितु नेताजी महात्मा गांधी,बाबा साहेब अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया, सुभाष चंद्र बोस जैसे महान भावों की पंक्ति के नेता के रूप में इतिहास में दर्ज होंगे । जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने कहा की नेताजी कई बार देश की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे। उनकी हैसियत मुख्यमंत्री बनाने और प्रधानमंत्री बिगाड़ने की थी। आज वो हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके विचारों की सदैव सार्थकता समाजवादी परिवार के लिए रहेगी। हम संकल्प लेते हैं कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे।
शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि देश में मात्र नेता जी को ही धरतीपुत्र किसानों का मसीहा एवं जन नायक जैसी उपाधियों से नवाजा गया है। नेताजी की पहचान हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष के रूप में जानी जाती है। नेता जी ने हमेशा गरीब मजदूर, किसानों,अल्पसंख्यकों ,दलितों पिछड़ों एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की लड़ाई लड़ी ।
श्रद्धांजलि सभा में सपा के वरिष्ठ नेता पप्पू यादव धर्मेंद्र यादव गुल्लू, ममता टपलू, जिला महासचिव सलीम शाह, गौरव यादव , पूर्व पार्षद मुकेश यादव, राजपाल यादव, पवन दोनेरिया, पुष्पेंद्र शर्मा , पूर्व पार्षद संजय बघेल, राकेश धनगर श्याम भोजवानी, अनूप यादव, राहुल चौधरी, कुसुम लता यादव,एकता सिंह राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय लोकदल , विनय अग्रवाल ज्ञानेंद्र गौतम ,श्री कृष्ण वर्मा ,सुरेश दिवाकर , सोनू राजपूत ,राम नरेश यादव, हरिशंकर शर्मा, प्रबल यादव,प्रवीण पालीवाल,अल्का वर्मा,गुड़िया भारती ,वेजती इत्यादि लोगों ने विचार व्यक्त किए।