



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में जहां रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन अप शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाजों से सजी हुई है। ऐसे में मुकाबला रोचक रहने वाला है।
इस मैच में जो सबसे बड़ी जंग देखने को मिलेगी, वह सूर्यकुमार और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच होगी। यह दोनों बल्लेबाज मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप दो बल्लेबाज हैं। दोनों के बीच कुछ ही अंकों का फासला है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार रिजवान से ज्यादा रन और बेहतर बल्लेबाजी करने में कामयाब होते हैं तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे और टी20 के नंबर वन बैटर बन जाएंगे।
रिजवान के फिलहाल 861 पॉइंट्स हैं। वहीं, सूर्यकुमार के 838 पॉइंट्स हैं। दोनों के बीच 23 अंकों का फासला है। पिछले कुछ समय में दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। रिजवान ने इस साल अब तक 18 मैचों की 18 पारियों में 126.30 के स्ट्राइक रेट से 821 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन का रहा है। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 23 मैचों की 23 पारियों में 184.56 के स्ट्राइक रेट से 801 रन बनाए हैं। 117 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।