



श्री सांई सेवा मित्र मंडल ने आयोजित किया कार्यक्रम
बाबा न्यूज
आगरा। श्री साईं सेवा मित्र मंडल आगरा परिवार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक पौधा शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल उद्यान पर किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा 21 शहीद परिवारों की स्मृति में 21 वृक्ष लगाए गए। हर वृक्ष एक शहीद की स्मृति में समर्पित किया गया। प्रत्येक वृक्ष के ट्री गार्ड पर शहीद का नाम, पद, शहादत की तारीख एवं जगह की पट्टिका लगाई गई है । समिति सचिव संजय सत्यदेव ने बताया की हमारा उदेशय है की शहर की जनता के मध्य इन शहीदों की स्मृति सदा बनी रहे एवं युवा पीढ़ी में देशभक्ति की प्रेरणा जागरूक हो।
इस दौरान शहीद राजबहादुर सिंह (वीर चक्र) शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा ( शौर्य चक्र), शहीद मेजर दीपक यादव ( शौर्य चक्र), शहीद कमांडो चेतन राना ( शौर्य चक्र), शहीद गोविंद सिंह मेहता, शहीद कौशल रावत, शहीद उमेश चंद्रा, शहीद हरेंदर पांडे, शहीद देवेंदर कुमार, शहीद परवेंदर कुमार,शहीद उदय सिंह,शहीद धर्मेंद्र सिंह,शहीद हरिपाल सिंह,शहीद रनवीर सिंह, शहीद शिव कुमार, शहीद जयपाल सिंह,शहीद हरेंदर भदोरिया,शहीद प्रदीप पाराशर,शहीद शयामवीर सिंह चाहर एवं शहीद सवेंदर सिंह राठौर के नाम से पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत कुमार एवं शहीदों के परिजनों ने अपने कर कमलों से पौधारोपण किया। सभी शहीदों के परिजनों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में राजवीर सिंह, रामवीर सौबरिया,भूपेंद्र ठाकुर, एस एस चौधरी,अंगद धारिया,सुबेदार प्रताप सिंह चाहर , कैप्टन महेश चाहर, पार्षद महेश भास्कर, पूर्व पार्षद गजेंदर सिंह एवं नकुल बघेल
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समिति के सदस्य बी. के परिहार, दिनेश गुप्ता, हार्दिक गोयल, हिम्मत सागर, राजेंद्र घिलडियाल, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, निरंजन सिंह चाहर , राकेश गौतम, उतकरष सूरी, मोहित तोमर,राहुल अरोड़ा, मुकुल बंसल, हेमंत वाधवा, बंटू शर्मा,देवराज राघव, शिव कोहली,मुकुल बंसल, पियूष मंगल, विनय कुशवाह, धरमवीर सिंह,करन सिंह, पंकज रजौरिया,विकास अरोड़ा, किशन गोयल एवं शैलेंद्र बघेल ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।