



दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, गंगापुर, हापुड़ सहित विभिन्न प्रांतों के थोक व खुदरा विक्रेता व मैन्युफेक्चरर पहुंचे प्रदर्शनी देखने, खूब सराहा
बाबा न्यूज
आगरा। आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन लगभग 60 हजार से अधिक व्यापारियों ने अवलोकन किया। आगरा में पहली बार आयोजित प्रदर्शनी में एस साथ होल सेलर, रीटेलर और मैन्युफैक्चरर को पहली बार एक प्लेट फार्म पर आने का मौका मिला है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे मेयर नवीन जैन ने भी आयोजकों के इस प्रयास को सराहा और कहा कि उप्र में खुशहाली और सम्पन्नता के रास्ते खुल रहे हैं।
मेयर नवीन जैन ने कहा कि कोराना के बाद जहां अभी बहुत से देश उभर भी नहीं पाएं हैं वहीं भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि सर्रापा बाजार में बहुत सी तकनीक और डिजायन का आदान प्रदान हो रहा है। जैसे बैंगलोर की पोलकी और एंटीक ज्वैलरी, दिल्ली की 4 ग्राम में 22 कैरेट हॉलमार्क का हार जैसे प्रोडक्ट अपने क्षेत्र की सीमाए तोड़ प्रदर्शनी के माध्यम से बाहर निकले हैं। प्रदर्शनी में पहुंचे विभिन्न प्रांतों के लोग अपने लिए उत्तर बारत में पार्टन तलाश रहे हैं। वहीं तीन दिन की प्रदर्शनी में 500 करोड़ से ऊपर के व्यापार होने की सम्भावना है। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो के मनीष मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापन व संचालन आगरा सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदर्शनी के संयोजक मयंक जैन, बृजमोहन रैपुरिया, प्यारेलाल खंडेलवाल, धीरज वर्मा, मयंक अग्रवाल, मनोज शर्मा, अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।