



बाबा न्यूज
आगरा। संवेदना संस्था द्वारा संचालित श्री अम्बे बाल विद्यालय, नुनिहाई में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मेले व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की शुभारम्भ संवेदना संस्था के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया व प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों को चाचा नेहरू के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए बाल दिवस का महत्व बताया।
प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर मण्डल, पनचक्की, बैटरी चालित उपकरण व प्रदूषण के कारण व निवारण पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता का परिचय दिया। वहीं मेले में शिक्षिकाओं की मदद से तैयार स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद था। इस अवसर मुख्य रूप से अशोक कुमार अग्रवाल, रवि गोयल, नीरज मित्तल, पुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।