



भाकियू ने डीएम को ज्ञापन देकर आवाज उठाई
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। इसमें जायज मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई है।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छह बिंदुओं पर देश में किसान आयोग का गठन, आयोग में सभी पदाधिकारी किसान हो, किसान आयोग का अध्यक्ष किसान ही हो, किसानों को समय पर सब्सिडी खाद पानी की व्यवस्था केंद्र सरकार की जिम्मेदारी हो आदि की मांग की है । भारतीय किसान यूनियन भानु देशभर में प्रत्येक प्रदेश के जिले तहसील नगर स्तर पर इस प्रकार का ज्ञापन नरेंद्र मोदी के नाम दे रहा है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप स, संजय सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश सिंह सिकरवार,नीरज राघव, रवि तोमर , गौतम चौधरी सौरभ ठाकुर बृजमोहन नवीन सिंह गणेश शर्मा अवधेश ठाकुर नरेंद्र जादौन अनिल तोमर योगेश पंडित शिवम शर्मा रतिराम संदीप परिहार दिनेश गुप्ता सुधीर गुप्ता अमितआदि भारी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।