



अविवि प्रशासन कर रहा एसटीएफ की रिपोर्ट का इंतजार
नियुक्ति के बाद एक प्रोफेसर ने दर्ज कराई थी आपत्ति
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. बीआर अंबेडकर विवि में अनेक आरोप लगने के बाद भी असंवैधानिक पदों को अभी तक समाप्त नहीं किया गया है। इस बारे में एक शिक्षक आपत्ति भी जता चुके हैं। डीन अकादमिक को एसटीएफ कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। रुसा समन्वयक से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। प्रति कुलपति रुसा बोर्ड आफ गवर्नर्स में भी शामिल हैं उनसे पूछताछ भी हो चुकी है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय एसटीएफ की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
कार्य संभालने के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने शिक्षकों को अपने हिसाब से कई जिम्मेदारियां और कई पद दिए थे। इन पदों में डीन अकादमिक, डीन एल्यूमिनाई और डीन फैकल्टी शामिल है। इसमें डीन अकादमिक प्रो. संजीव शर्मा, डीन एल्यूमिनाई प्रो. लवकुश मिश्रा और डीन फैकल्टी प्रो. यूसी शर्मा को बनाया गया। यह तीनों ही पद असंवैधानिक हैं। इन पदों का जिक्र विश्वविद्यालय की हैंड बुक में अंकित नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि प्रो. लवकुश मिश्रा ने डीन एल्यूमिनाई बनने के बाद ही तत्कालीन कुलसचिव संजीव कुमार सिंह व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार को आपत्ति दर्ज कराई थी। पद के अंवैधानिक होने की जानकारी दी थी। नियमानुसार कार्य परिषद द्वारा गठित पदों का प्रस्ताव कार्य परिषद तैयार कर राजभवन भेजती है। विश्वविद्यालय ने इस प्रस्ताव को राजभवन में अभी तक भेजा ही नहीं है। प्रो. पाठक ने यहां नहीं रहने की स्थिति में प्रति कुलपति पद का गठन किया था, लेकिन स्थायी कुलपति ने इस पद को भी नहीं खत्म किया। रुसा समन्वयक के खिलाफ तमाम शिकायतें एसटीएफ को मिल चुकी हैं।
रुसा समन्वयक ने एसटीएफ को समय मिलने के बाद भी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। डीन अकादमिक से कई बार एसटीएफ पूछताछ कर चुकी है। प्रति कुलपति से भी सवाल किए जा चुके हैं।
इस बारे में कुलसचिव डा. विनोद कुमार का कहना है कि इस बारे में कुलपति से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। मामला गंभीर है। एसटीएफ की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कोई नया कदम नहीं उठाया जाएगा।