



विधायक चौधरी बाबूलाल ने हाइवे पर हाई मास्क लाइटें लगवाने को केन्द्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। चुनाव के बाद से विधायक चौधरी बाबूलाल क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो गये है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य आरंभ करा दिए है। अब उन्होंने रात्रि के समय राजमार्ग पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए हाई मास्क लाइटे लगवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खत लिखा है।
पत्र में विधानसभा फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र किरावली में एन एच11 पर रात्रि समय लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए व रात्रिकाल में राजमार्ग पर किरावली के अंबेडकर पार्क से लेकर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय तक अंधेरा बना रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। किरावली स्थित अनाज मंडी, मैन बाजार, चौधरी चरण सिंह प्रतिमा, रघुनाथ सिंह महाविद्यालय तक हाईमास्क लाइटें, व रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अति शीघ्र लाइटें लगवाने का अनुरोध किया है।