



विधायक चौधरी बाबूलाल पूर्व विधायक उदय भान सिंह एसडीएम सीओ ने दी अंतिम विदाई
सचिन गोयल/ बाबा न्यूज़
कागारौल। फतेहपुरी सीकरी से पांच बार के विधायक व लोकतंत्र सेनानी चौधरी बदन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनके पैतृक गांव रिठौरा में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके पुत्र डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पिताजी ने शुरूवात में एक शिक्षक के रूप में सेवा की। इस दौरान उन्होंने देश को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र की सेवा के लिए जेल गए। तत्पश्चात उन्होंने देश सेवा के लिए राजनीति में अपने कदम आगे बढ़ाए। उन्होंने अपनी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा से क्षेत्र की जनता का दिल जीत था। फतेहपुर सीकरी की जनता ने लगातार एक के बाद एक पांच बार फतेहपुर सीकरी में स्थानीय विधायक के रूप में प्रतिष्ठित किया। साथ ही इन्होंने राजनीतिक के पश्चात घर बैठे अपने जीवनकाल में साहित्य का भी सृजन किया है ।
इस दौरान:-विधायक चो बाबूलाल,पूर्व विधायक, चो उदयभान सिंह,उपजिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा,क्षेत्रीयधिकारी रिजीव सिरोही,तहसीलदार,थाना अध्यक्ष अजय तोमर,चौकी इंचार्ज मुकेश शर्मा,यूपी कॉपरेटिव सभा पति तेजवीर सिंह,मोहन सिंह चाहर,अशोक लवानिया, सुरेंद्र चौधरी,आदि रहे।