



स्वायत कर्मचारी महासंघ का धरना-प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा
बाबा न्यूज
टूंडला। स्वायत कर्मचारी महासंघ का नगर पालिका टूंडला में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा 16 सूत्रीय अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। पिछले पांच दिनों से चल रहे आंदोलन में किसी भी जनप्रतिनिधि के धरनास्थल पर न पहुंचने पर कर्मचारियों ने आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना- प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेता रमेश चंद कपूर ने कहाकि भ्रष्टाचार मिटाने के नारे के साथ आई भाजपा सरकार में पालिकाध्यक्ष और चेयरमैन खुलकर सरकारी धन का घालमेल कर रहे हैं। इनके खिलाफ जांच कराने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन पांच दिनों से चल रहे किसी भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर आकर सुध नहीं ली। उल्टा पालिका प्रशासन कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर उतारू है। अनुराग मेवाती ने मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो कर्मचारी भूख हड़ताल के साथ ही आत्मदाह को मजबूर होंगे। धरना-प्रदर्शन में आज सत्यवान सिंह, मनोज सिंह, अल्ला नूर, पंकज उपाध्याय, उदरभान, राजू मिस्त्री, मुमताज बेगम, सुनील राठौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।