



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टिम साउदी ही कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। विलियम्सन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल जीतने वाली टीम बनी थी। खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि केन विलियम्सन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और उनकी जगह टिम साउदी को यह जिम्मेदारी दी गई है। केन विलियम्सन वनडे और टी20 में न्यूजीलैंड के कप्तान बने रहेंगे। वह 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी करेंगे। वहीं, टॉम लाथम को टीम का कप्तान बनाया गया है।
2016 में ब्रेंडन मैकुलम के बाद न्यूजीलैंड की कप्तानी संभालने वाले केन विलियम्सन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान रहा है। मेरे लिए, टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और मैंने इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है।
आंकड़ों में विलियम्सन न्यूजीलैंड के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान हैं, जिन्होंने 40 में से 22 मैच जीते हैं, साथ ही आठ ड्रॉ रहे और केवल 10 हारे हैं। उनके नेतृत्व में, न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को हराया और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया।