



सात जनवरी से प्रारंभ होगी जिला निर्वाचन की प्रक्रिया
बाबा न्यूज
आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट जिला आगरा की बैठक विक्टोरिया इंटर कॉलेज आगरा पर सम्पन्न हुई। बैठक में विगत वर्ष में संगठन द्वारा किए गए संघर्ष एवं कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया एवं अगले वर्ष के लिए संघर्ष की रणनीति तैयार की गई। 25 दिसंबर 2022 को लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जनपद आगरा द्वारा प्रदेश अधिवेशन की मेजबानी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जनपद आगरा के जिला निर्वाचन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। संगठन का वार्षिक निर्वाचन 17 जनवरी 2023 को होगा। निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा इटावा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया 7 जनवरी 2023 से आरंभ होकर 17 जनवरी 2023 को निर्वाचन के रूप में सम्पन्न होगी। साथ ही साथ जनपद आगरा में निरंकुश प्रबंधकों के द्वारा शिक्षकों व प्रधानाचार्यो पर हो रहे निलम्बन रुपी शोषण के खिलाफ शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का शुभारंभ 21 दिसम्बर से होगा तथा 30 दिसम्बर को समापन होगा । इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम शिक्षकों के हस्ताक्षरों का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल को सौंपा जाएगा। बैठक को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.भोज कुमार शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सत्य प्रकाश शर्मा ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिलामंत्री डॉ अरूण कुमार गौतम,एस सैमसन, दिनेश गुप्ता, संजीव शर्मा, राजीव तिवारी,डा सुरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह,नरेश सिंघल, आशीष पांडे आदि मौजूद रहे।