



आस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय
जून में ओवल में खेला जाएगा फाइनल मैंच
बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा दिया। वहीं, दूसरी तरफ आॅस्ट्रेलिया ने भी घरेलू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिनों में हरा दिया। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। आॅस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचा है, जबकि खुद आॅस्ट्रेलियाई टीम का भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। इस पूरे सीजन आॅस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में दिखी है। फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ओवल में खेला जाएगा। भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में 188 रन से हरा दिया। वहीं, आॅस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया। इन दोनों मैच से पहले भारतीय टीम चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, दोनों मैचों के नतीजे के बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम 76.92 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज है। वहीं, भारतीय टीम 55.77 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दोनों मैचों के नतीजों के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 54.55 पॉइंट पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। श्रीलंका 53.33 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे और इंग्लैंड 44.44 पॉइंट पर्सेंट के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो गई है। टीम 42.42 पॉइंट पर्सेंट के साथ छठे स्थान पर है। बांग्लादेश से दोनों टेस्ट में हार से ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच पाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है।