



एनवायरनमेंटल कंप्लायंस और एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मेजर्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न
बाबा न्यूज
आगरा। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में एनवायरनमेंटल कंप्लायंस और एयर पॉल्यूशन कंट्रोल मेजर्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला सिविल इंजीनियरिंग विभाग की निर्माणिका सोसायटी द्वारा आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में दास रसायनिक सर्विसेज के सीईओ इंजी. दिनकर सक्सेना, एनवायरो की कंसल्टेंट्स एंड सर्विसेज के निदेशक इंजी. सोमेश अजनवी, एन जी ओ इंडिया राइजिंग के निदेशक नितिन जौहरी को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अनेक पर्यावरण संबंधी मुद्दों पे बात की और अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों के साथ सांझा की।
मुख्य वक्ता के रूप में पंकज भूषण ने एनवायर्नमेंटल एक्ट 1986 के बारे में बताया एवं प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विश्लेषण किया एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स का महत्व समझाया।
दिनकर सक्सेना ने सिक बिल्डिंग सिंड्रोम यानी कि बिल्डिंग में रहने से होने वाली शारीरिक परेशानियों के बारे में विश्लेषण दिया, साथ ही उन्होंने यह सुझाव दिया कि हमारे घर में ज्यादा से ज्यादा खिड़कियां होनी चाहिए जिससे कि पर्याप्त रूप में हवा का संचार हो सके और कम से कम केमिकल युक्त मटेरियल का प्रयोग किया जाए।
इंजी. सोमेश अजनवी ने पर्यावरण से संबंधित अनेक कानूनों के बारे में बताया और और इन कानूनों पर अमल पाने का सुझाव दिया।
समाज सेवक एवं एडवोकेट नितिन जोहरी ने बताया कि वो और उनकी टीम आगरा में हर हफ्ते एमजी रोड पर पुरानी खराब हो गई दीवारों पर पेंटिंग्स बनाकर सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक इंजी. शुभम चौहान ने बताया कि आज के परिदृश्य में वायु प्रदूषण प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दो में से एक है और इसके अत्यंत दुष्प्रभावों के कारण इस पर नियंत्रण अतिआवश्यक हो गया है।
संस्थान के निदेशक (शैक्षणिक) प्रो. बी. एस. कुशवाह ने कहा की वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण की स्तिथि बहुत ही चिंताजनक है और सभी को प्रेरित किया की पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को मिलकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) प्रो. पंकज गुप्ता ने भी कार्यशाला के प्रयास को सराहा और कहा कि भविष्य में ऐसे अन्य और कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने चाहिए।
डीन प्रो. एबी लाल ने भी प्रदूषण से होने वाले बढ़ती हानिकारक स्वास्थ्य समस्याओं पर बात की और वायु की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु पर्यावरण अनुपालन एवं संभव समाधान करने के लिए उजागर किया। प्रो. विवेक श्रीवास्तव ने आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यशाला के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी।
संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के सह समन्यवक इंजी प्रमित शर्मा ने सभी अतिथिगण, एवं समस्त आयोजक समिति के सदस्यों को धन्यवाद कर आभार प्रकट किया। मौके पर डॉ. एसपी पांडे, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. आशीष शुक्ला, इंजी देवेंद्र सिंह, इंजी निशा शर्मा आदि मौजूद रहे।