



बीडी जैन महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में उद्यम जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी समन्वयक प्रो. अनुराधा गुप्ता थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को एमएसएमई के बारे में जानकारी दी।
प्रवीण सत्या ने छात्राओं की अनेक उद्यमिता के उदाहरण देते हुए बताते हुए बताया कि उद्यमिता का महत्व क्या है और इसके द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को उद्यम हेतु अनेक चरण भी बताये, जैसे योजना बनाना, संगठन बनाना एवं टरटए के तकनीकी विकास केंद्र से संपर्क कर योजना की शुरूआत करना। डॉ. मुकेश शर्मा ने उद्यम में मार्केटिंग का महत्व बनाया तथा साथ ही अनेकानेक सरकारी योजनाएँ जैसे एक जिला एक उत्पाद, जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना आदि के बारे में बताया । रमेंद्र शर्मा ने छात्राओं को वित्तीय ऋण सम्बन्धी अनेक जानकारी प्रदान की। सीए शशांक जैन ने व्यवसाय व उद्यम के अंतर को समझाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही। छात्र कल्याण परिषद् की सदस्याओं डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ प्रीती शर्मा, कुमारी सुरभि सत्याभा तथा शिखा गुप्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला में प्रवीण सत्या, डॉ. मुकेश शर्मा, रमेंद्र शर्मा, सीए शशांक जैन मुख्य वक्त रहे।