



बाबा न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा तीन से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को फल एवं सब्जियों के पोषण तत्वों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यकम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, निदेशिका व निर्णायक मंडल की सदस्य सुनीता गुप्ता, मिताली गुजराती व शिल्पा अग्रवाल के हार्दिक अभिनंदन व स्वागत के साथ हुआ।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों एंड्रोमेडा, पिगेसिस, फीनिक्स व ऑरायन के विद्यार्थियों ने बहुत ही खूबसूरती और कुशलता के साथ विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों के माध्यम से सलाद को सजाया। सभी को उनके पोषक तत्वों से भी अवगत करवाया।
यह बच्चे रहे विजेता
प्रतियोगिता में कक्षा तीन के अंतर्गत रामिनी व अदम्य ने प्रथम, मान्या व युक्ता ने द्वितीय तथा ऐना व दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार के अंतर्गत दर्शिता व आरव ने प्रथम, अनिका व नैना ने द्वितीय तथा सना व शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा पाँच के अंतर्गत खुश्बू व खुशी ने प्रथम, निमित, आद्या, राधिका व सार्थक ने द्वितीय तथा आराध्या व प्रतीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता प्रभारी सोनू पोद्दार व सी. सी. ए. कॉर्डिनेटर अर्पणा सक्सैना के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई।