



नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बाबा न्यूज
आगरा। ताजनगरी में सर्दी ने अपना ढहाना शुरू कर दिया है। सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। गुरुवार से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्कूल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले में 2300 से अधिक स्कूल हैं। कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। सुबह और रात में घना कोहरा रहता है। ऐसे में जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की संस्तुति पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल के समय में बदलाव किया है। डीएम के अनुसार सुबह 10 बजे से पहले कोई भी स्कूल बच्चों को नहीं बुलाएगा।
स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाई जाएंगी। सभी सरकारी व प्राथमिक जूनियर स्कूलों के अलावा कान्वेंट व निजी कॉलेजों में भी गुरुवार से आदेश प्रभावी हो गया है। सरकारी स्कूल का समय अभी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे का था। कान्वेंट व प्राइवेट स्कूलों में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कक्षाएं लग रही थीं।
शासन और प्रशासन से अभिभावकों की ओर से स्कूलों के समय परिवर्तन में करने मांग की जा रही थी। जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन ने निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर शहर में आईसीएसई बोर्ड के कॉन्वेंट स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। बाकी स्कूलों में भी एक-दो दिन से छुट्टियां हो सकती हैं। उधर प्राथमिक व जूनियर सरकारी विद्यालयों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित हो सकते हैं।