



जैन समाज में भारी उबाल,राष्ट्रपति और पीएम के नाम ज्ञापन सौंपे
पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में निकाला मौन जुलूस
शशिकांत गुप्ता/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर। झारखंड स्थित प्रमुख जैन समाज के तीर्थंकर एवं अनंत संतों की मोक्ष स्थली सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ जैन समाज में भारी उबाल है। जैन समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पर्यटन स्थल की घोषणा वापस लिए जाने की मांग की। एत्मादपुर स्थित बड़े जैन पर सकल दिगंबर जैन समाज के लोग एकत्रित हुए। यहां से जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जैन ( अन्ना ) के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस में एत्मादपुर, बरहन, अहारन, पमारी, चिरहौली, चावली और टूंडला सहित आसपास के जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। जुलूस कस्बे के प्रमुख बाजारों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अभय सिंह और एसीपी रवि कुमार गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में जैन समाज के 20 वें तीर्थंकर की निर्वाण भूमि व महातीर्थराज क्षेत्र सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषणा को वापस लेने और पारसनाथ पर्वत राज को वन्यजीव अभ्यारण, इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान बनाने का विरोध किया गया। जुलूस के दौरान ईशान चंद जैन, किशोर जैन, नमन जैन, ब्रह्मानंद जैन, अमित जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष विशंभर ठेकेदार, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री मनोज बघेल, सुरहरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश बघेल, वैजयंती देवी, कृष्ण वीर सिंह, राज दीपक गुप्ता, रौनक गुप्ता सहित तमाम लोग थे।
बंद रखे प्रतिष्ठान
कस्बा एत्मादपुर, बरहन, टूंडला आदि आसपास के क्षेत्रों में जैन समाज के लोगों के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही जैन समाज के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। वही दुकानें बंद होने से आसपास के गांव से आए ग्रामीण बंद दुकान देख मायूस होकर लौटे।