



एफएच गॉट टेलेंट कार्यक्रम में डॉक्टरों ने बिखेरे जलवे
शशिकांत गुप्ता/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर। एफएच मेडिकल कॉलेज में चल रहे फेस्ट के चौथे दिन खेलों में खिलाड़ियों ने जहां पूरा दमखम दिखाया। वहीं एफएच गॉट टैलेंट कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने शायरी, गजल, संगीत, नाट्यकला और नृत्य में भी जलवे बिखेरे। कॉलेज की एलटी में आयोजित हुए एफएच गॉट टैलेंट कार्यक्रम में एमबीबीएस 2017 बैच की डॉक्टर पूर्व बख्शी ने कॉलेज जिंदगी को कुछ इस तरह बयां किया- “एहसास ही न हुआ ये लम्हें कैसे गुजर गए और देखते ही देखते हम बोर्ड्स में आ गए, बेटा बस ये एक साल और मेहनत कर लो, हम मां-बाप के इस झांसे में भी आ गए।” आरबी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र अमन ने शायरी से शमा बांधते हुए कुछ इस तरह बयां किया-“ठुकरा दिया तुमने फकत शायर समझ कर आज, तेरे बच्चे मेरे सिलेबस में पढ़े फिर।” 2019 बैच के प्रत्युष झा ने सोलो, सुभान अहमद, शिवम दास, निशा ने ग्रुपों के माध्यम से अपना टैलेंट दिखाया। मेडिकल छात्र मयंक द्विवेदी और सुब्रत सिंह ने ग्रुप रैपिंग, विशाल और रविकुमार ने बीट बॉक्सिंग, विपिन और शिव अन्ना ने फलट, मोहम्मद अफजल ने आर्टिकल रीडिंग, अजीम रिजवी ने शायरी के जरिए कार्यक्रम में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एफएच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन को सराहा। कार्यक्रम के ज्यूरी में मुख्य भूमिका अनम वारसी ने निभाई।
फैजान के तूफानी शतक ने रोका नर्सिंग का विजय रथ
एत्मादपुर। एफएच मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे स्पोर्ट्स स्टॉर्म फेस्ट में एमबीबीएस 2017 बैच और एफएच नर्सिंग कॉलेज के बीच पहला क्रिकेट सेमीफाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्सिंग की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। नर्सिंग की ओर से विवेक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 2017 बैच की टीम की ओर से बल्लेबाज फैजान पाशा ने तूफानी पारी खेली। फैजान पाशा ने 16 छक्के और 5 चौकों की मदद से मात्र 29 बॉलो पर नाबाद 110 रन बनाए। इस तरह 2017 बैच ने सेमीफाइनल मैच 5 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसके अलावा बैडमिंटन डबल्स में 2019 बैच और 2017 बैच के बीच सेमीफाइनल खेला गया। 2019 बैच की ओर से अब्दुल्ला और मुख्तियार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 21-11 से यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। खो-खो वॉयस और गर्ल्स में 2017 बैच की टीम जीती। वहीं आज का बालीवॉल का मुकाबला भी 2017 बैच में अपने नाम किया।