



बाबा न्यूज
आगरा। घर से आॅफिस जाते समय कुछ विशेष चीजों का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इन चीजों को आपकी सफलता से जोड़कर देखा जाता है और ऐसा माना जाता है कि आॅफिस में आपके जो कार्य काफी समय से अटके हुए थे वे अब पूरे होने का वक्त आ गया है। इन घटनाओं के होने का अर्थ माना जाता है कि अब आपकी तकदीर बदलने वाली है।
साधु की टोली मिलना होता है शुभ
ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ सैयद इमरान ने बताया कि घर से आॅफिस जाते वक्त यदि आपको साधु संतों की टोली दिख जाए या फिर कांवर यात्रा पर जा रहे भक्तों की टोली मिल जाए तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा होने पर मन में ईश्वर का ध्यान करें और साधु संतों को प्रणाम करें और आगे बढ़ जाएं।
झाड़ू होती है लक्ष्मी का प्रतीक
आॅफिस जाते समय सफाईकर्मियों को झाड़ू लगाते हुए देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। दरअसल झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे शकुन के तौर पर देखा जाता है। किसी को झाड़ू लगाते देखने का अर्थ है कि आपकी सफलता के रास्ते में जितनी भी बाधाएं और अवरोध आ रहे थे, वे अब दूर हो रहे हैं और आप सफलता के पथ पर अग्रसर हैं।
नवविवाहिता का मिलना भी होता है शुभ
ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ सैयद इमरान ने बताया कि यदि सुबह के वक्त आपको नवविवाहिता महिला सजी हुई मिले या फिर कार से विदा होती हुई दिखे तो यह भी एक अच्छा संकेत है। इसका अर्थ माना जाता है कि आप सभी समस्याओं से मुक्ति पाकर आगे बढ़ेंगे और अपने करियर में सफलता प्राप्त करेंगे। संपूर्ण श्रृंगार की हुई महिला को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। सुबह के वक्त ऐसी महिला के दिखने का अर्थ है कि किस्मत आप पर मेहरबान है और आपको जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने वाली है।
सुबह अर्थी को देखना होता है शुभ
किसी जरूरी कार्य से जाते वक्त अर्थी का दिखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। शव यानी कि अर्थी को ले जाते हुए देखना अच्छा माना जाता है और आपको मिलने वाली सफलता का संकेत देता है। वैसे तो अर्थी का किसी भी दिशा में दिखना शुभ ही माना जाता है, लेकिन यदि यह पूर्व, उत्तर और पश्चिम की तरफ जाते हुए दिखे तो और भी अच्छा है।
ढोलक पूरी करती है वर्षों पुरानी इच्छा
सुबह के समय आॅफिस जाते वक्त या फिर किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते वक्त आपको रास्ते में ढोलक दिख जाए या फिर कहीं से ढोल की थाप सुनाई दे जाए तो यह बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ढोलक दिखने से आपकी कोई बरसों पुरानी इच्छा पूर्ण होती है या फिर जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता प्राप्त होगी। ढोलक का दिखना आपके जीवन में खुशियां बढ़ने का संकेत है।