



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। विराट कोहली ने इस साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर यह बता दिया था कि वह अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उसके बाद कोहली ने सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। विराट ने टी20 विश्व कप में धमाका किया। ऐसा लग रहा था कि वह फॉर्म में आने के बाद टेस्ट में अपने शतकों का सूखा समाप्त कर देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास सुनहरा मौका था, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके।
विराट शनिवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। अब टीम इंडिया को इस साल कोई मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। कोहली सिर्फ दूसरी पारी ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में फेल रहे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट 24 रन ही बना सके थे। अब दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए।
कोहली ने 2022 में कुल छह टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में 265 रन बनाए हैं। कोहली का उच्चतम स्कोर 79 रन रहा। उन्होंने 26.50 की औसत से रन बनाए हैं। विराट ने एक भी शतक नहीं लगाया। उन्होंने एक मात्र अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। विराट ने केपटाउन में 79 रन की पारी खेली थी।