



बाबा न्यूज
आगरा। माधव भवन वैशाली नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस में भागवत प्रवक्ता पं गरिमा किशोरी ने सती चरित्र ,ध्रुव चरित्र आदि कथाओ का वर्णन किया । किशोरी जी ने बताया कैसे पांच वर्ष के ध्रुव जी महाराज ने ईश्वर की प्राप्ति की उसी प्रकार अगर मनुष्य सच्चे मन से उस ईश्वर की भक्ति करेगा तो यह भी आसान है।
कथा पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा राधा रानी की जय जयकार और बाँके बिहारी लाल के जयकारों की गूंज से वातावरण वृन्दावन धाम में तब्दील हो उठा। गरिमा जी ने अपनी कथा में सुंदर सुंदर चौपाई कलयुग केवल नाम अधारा , सुमिरि सुमिरि नर उतरहि पारा।
कलयुग में तो मनुष्य ईश्वर का नाम लेने मात्र से भवसागर से पर हो जाता है। कथा के दौरान सभी भक्तों ने सुंदर सुंदर भजनों का आनंद लिया और जमकर झूमे। इस पर मुख्य रूप से मनोज तीर्थानी , विक्की जीवरानी, ऐस के वीरानी, देवा तीर्थानी, भूदेव सिंह ,तुलसीराम पाठक,प्रमोद कुशवाह,कमल भोजवानी, रोहित अग्रवाल, विजय तीर्थानि, राजेश वघेल, ज्योति , राधिका,वर्षा गुरुदासवानी,सीता कुशवाह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।