



बाबा न्यूज
नई दिल्ली। साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने साल 2023 के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में हुई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरों में काम आने वाला एलपीजी सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है। इससे आम आदमी को राहत मिली है। आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को आॅयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करती है।
आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक जनवरी, 2023 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया है। इससे होटल्स, रेस्टोरेंट्स आदि में खाना महंगा हो जाएगा। महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें, तो यह दिल्ली में 1768 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकता में इस सिलेंडर की कीमत 1870 रुपये है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1917 रुपये में मिल रहा है।